जानिए कब मिलेगी झलक, SUV सेगमेंट में एंट्री करेगी Honda की पहली EV

Honda First Electric SUV: ऑटो डेस्क. भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है और अब Honda भी इस रेस में उतरने जा रही है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि भारत में उसकी पहली इलेक्ट्रिक SUV अगले वित्तीय वर्ष के अंत तक लॉन्च कर दी जाएगी. खास बात यह है कि यह किसी पेट्रोल गाड़ी का इलेक्ट्रिक वर्जन नहीं होगी, बल्कि एकदम नया मॉडल होगा जिसे खासतौर पर भारतीय ग्राहकों के लिए डिजाइन और डेवलप किया जा रहा है.
Honda का बड़ा SUV प्लान (Honda First Electric SUV)
Honda ने भारत के लिए बड़ी योजना बनाई है. कंपनी का लक्ष्य है कि 2030 तक यहां पांच नई SUVs लॉन्च की जाएं. फिलहाल कंपनी के पास सिर्फ दो सेडान और एक Elevate SUV मौजूद है. ऐसे में SUV पोर्टफोलियो बढ़ाना Honda के लिए बेहद जरूरी हो गया है, क्योंकि देश में पैसेंजर कार बिक्री में SUVs का हिस्सा अब आधे से ज्यादा हो चुका है.
नई SUV होगी पूरी तरह अलग (Honda First Electric SUV)
काफी समय से चर्चा थी कि Honda अपनी लोकप्रिय Elevate SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन ला सकती है, लेकिन कंपनी ने साफ कर दिया है कि नई इलेक्ट्रिक SUV क्लीन-शीट डिजाइन पर बनेगी. इसकी लंबाई चार मीटर से ज्यादा होगी और यह सीधे मिड-साइज SUV सेगमेंट को टारगेट करेगी. बता दें कि इस सेगमेंट में सालाना 30% से ज्यादा की ग्रोथ देखने को मिल रही है और हर महीने करीब 70,000 यूनिट्स की बिक्री हो रही है.
EVs के साथ हाइब्रिड और CNG पर भी नजर (Honda First Electric SUV)
Honda ने साफ किया है कि कंपनी भारत में पावरट्रेन विकल्पों को लेकर लचीला रवैया अपनाएगी.
- पेट्रोल और CNG मॉडल्स मार्केट में बने रहेंगे.
- हाइब्रिड गाड़ियां उन इलाकों के लिए होंगी जहां चार्जिंग नेटवर्क अभी कमजोर है.
- पूरी तरह इलेक्ट्रिक मॉडल्स उन शहरों को टारगेट करेंगे जहां EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से विकसित हो रहा है.
यह रणनीति Honda की ग्लोबल पॉलिसी के साथ भी मेल खाती है. कंपनी जापान और अमेरिका के साथ भारत को अपने सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में गिनती है.
सही समय पर बड़ा कदम (Honda First Electric SUV)
Honda का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब सरकार ने हाल ही में GST स्ट्रक्चर में बदलाव किया है. छोटे वाहनों पर टैक्स कम कर दिया गया है और बड़ी कारों पर सेस हटा लिया गया है. इसके साथ ही इनकम टैक्स रिफॉर्म्स और स्थिर लोन रेट्स भी ऑटोमोबाइल बाजार में डिमांड बढ़ाने का काम कर रहे हैं. गौरतलब है कि Honda पहले ही भारत में डीज़ल इंजन को अलविदा कह चुकी है और अपनी City कार में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट पेश कर चुकी है. ऐसे में इलेक्ट्रिक SUV की लॉन्चिंग कंपनी के लिए भारतीय बाजार में अगला बड़ा कदम होगी.
NEWS SOURCE Credit :lalluram