Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

हत्या की वारदात सुन रोंगटे खड़े हो जाएंगे, हत्यारे से रचाई शादी, पत्नी ने पति की मौत का यूं लिया बदला

पाकिस्तान के कबायली इलाके के बाजौर में साल 2021 में एक ऐसी हत्या की खबर सामने आई जिसे सुनकर लोगों को विश्वास नहीं हुआ कि एक महिला इस तरह से प्लानिंग के बाद हत्या को अंजाम दे सकती है। इस हादसे को अंजाम देने वाली महिला ने स्वीकार किया कि “मैंने अपने पहले पति की मौत का बदला लेने के लिए हत्यारे से दोस्ती की, फिर उससे शादी की और फिर आख़िरकार उसकी जान लेकर अपना बदला पूरा कर लिया।” हत्या करने वाली इस महिला को पुलिस ने गिरफ़्तार कर कोर्ट में पेशी के बाद चकदरा जेल भेज दिया था।

हत्या करने वाली महिला का कहना था कि वह अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए तीन साल तक प्रयास करती रही और फिर इसे अंजाम देने के लिए पूरी योजना बनाई। इस मामले में लुइसिम थाने के इंस्पेक्टर विलायत ख़ान ने न्यूज एजेंसी बीबीसी को बताया था कि यह एक बेहद मुश्किल केस था, जिसे सुलझाना काफी मुश्किल था लेकिन आखिरकार इसे सुलझा लिया गया और जो सामने आया वो बेहद चौंकाने वाला था।

उन्होंने बताया कि हत्या करने वाली महिला के पहले पति की तीन साल पहले मौत हो गई थी, लेकिन तब यह स्पष्ट नहीं था कि उनकी हत्या की गई थी या प्राकृतिक मौत हुई थी। जबकि महिला का कहना था कि उसके पति को उनके दोस्त गुलिस्तान ने ही ज़हर का इंजेक्शन लगाकर मार दिया था। हालांकि थाने में उनकी मौत या हत्या का कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया था। फिर पुलिस को सूचना मिली कि गुलिस्तान नाम के शख़्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

पुलिस इंस्पेक्टर विलायत ख़ान ने बताया, “जब हम वहां पहुंचे, तो बिस्तर पर ख़ून से लथपथ गुलिस्तान की लाश पड़ी हुई थी। एक गोली उसके सिर में लगी थी और एक गोली शरीर के दाहिने हिस्से में लगी थी। उसकी पत्नी उसके शव के साथ बैठी थी।”

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक़, जांच शुरू होने के बाद महिला ने बताया कि उनके पहले पति अफ़ग़ान शरणार्थी थे और पेशावर में काम करते थे। हमारी ज़िंदगी बहुत खुशहाल थी। मेरे पति की गुलिस्तान नाम के एक शख़्स से गहरी दोस्ती थी। वो जो कुछ कमाते थे वो सब गुलिस्तान को भेज देते थे, कि जब ज़रूरत पड़ेगी तो उससे वापिस ले लेंगे।”

जब कुछ समय बाद मेरे पति वापस आए और गुलिस्तान से कहा कि मेरी तबियत ठीक नहीं है, मेरे पैसे वापस दे दो।  गुलिस्तान ने पैसे नहीं लौटाए और उसने मेरे पति को एक इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लेने के बाद मेरे पति की हालत बिगड़ गई और वह ज़मीन पर गिर गए। अस्पताल लेकर जाने के बाद उन्हें मृत करार दिया गया।”

गुलिस्तान ख़ान ने मेरे पति को मारा है, ये सोचकर मैंने ये तय कर लिया था कि अपने पति की मौत का बदला ज़रूर लूंगी। फिर पांच-छह महीने तक मैंने अपने पति की मौत का बदला लेने की कोशिश की, लेकिन मौक़ा नहीं मिला। उसके बाद मैने पूरी प्लानिंग की और फिर गुलिस्तान से शादी करने का फ़ैसला किया। इसके लिए मैंने उन्हें मैसेज भिजवाए। वो पहले से शादीशुदा थे और उनका एक बेटा भी था, लेकिन मैंने गुलिस्तान ख़ान को लालच देकर शादी के लिए राज़ी कर लिया।

ईद के मौके पर हमने शादी कर ली। फिर मैंने गुलिस्तान को कहा कि अपना एक घर ले लेते हैं। इनायत कली में हमने तीन हज़ार रुपये प्रति माह के हिसाब से एक मकान किराए पर लिया। मैंने गुलिस्तान से कहा कि हम यहां अकेले रहते हैं,  इसलिए अपनी सुरक्षा के लिए घर में एक पिस्तौल होनी चाहिए। ये सुनकर गुलिस्तान ने 13,500 रुपये में एक पिस्तौल ख़रीदा।”

मेरे पहले पति की मौत को तीन साल हो चुके थे और दो साल तक मैं इस कोशिश में थी कि कब और कैसे गुलिस्तान से इसका बदला लूं। जब वह पिस्तौल लेकर आया तो मैंने इसका इस्तेमाल करने का तरीका सीखा। मौके की तलाश के लिए मैंने एक रात चुनी और फिर रखी पिस्तौल में गोलियां डालकर गुलिस्तान के कमरे में गई। गुलिस्तान सो रहा था मैंने उस पर गोली चलाई, लेकिन फ़ायर नहीं हुआ।”

मैं वापस दूसरे कमरे में गई और पिस्तौल चेक की, दोबारा गुलिस्तान के कमरे में गई और उसे गोली मार दी, जब वह मर गया तो मैं सुबह होने तक उसकी लाश के पास बैठी रही। फिर मैंने शोर मचाया और बाहर लोगों को बताया कि किसी ने मेरे पति को मार दिया है। इतना सुनते ही घर में लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस भी पहुंच गई।

पुलिस अधिकारी विलायत ख़ान ने बताया कि पहले वह यही कहती रही कि मैंने हत्या नहीं की है, लेकिन जब जांच शुरू की गई और कड़ाई से पूछताछ की गई तो महिला ने स्वीकार कर लिया और सब कुछ साफ साफ बता दिया। संदूक़ में पड़ी पिस्तौल भी लाकर दे दिया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त महिला को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

NEWS SOURCE Credit :indiatv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp