कहा- व्यापार और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा, CM फडणवीस ने GST सुधारों को PM मोदी की दूरदर्शी सोच बताया

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जीएसटी परिषद द्वारा हाल ही में किए गए व्यापक सुधारों की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच के चलते ये सुधार संभव हो पाए हैं, जिनसे आम नागरिकों पर कर का बोझ कम होगा। जीएसटी परिषद ने बुधवार को आम सहमति से माल एवं सेवा कर में व्यापक सुधारों को मंजूरी दी। इन सुधारों के तहत साबुन, साइकिल, टीवी और व्यक्तिगत स्वास्थ्य तथा जीवन बीमा पॉलिसी जैसे आम उपयोग के उत्पादों पर जीएसटी की दरें कम की गई हैं। जीएसटी में पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो-स्तरीय कर संरचना को मंजूरी दी गई है। यह बदलाव नवरात्रि के पहले दिन 22 सितंबर से लागू होंगे।
फडणवीस ने कहा, “यह प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी सोच का नतीजा है। महाराष्ट्र जीएसटी में अग्रणी है और इसमें सबसे अधिक योगदान देता है। दूसरी पीढ़ी के ये सुधार बहुत महत्वपूर्ण हैं। कुछ स्लैब हटा दिए गए हैं और आम नागरिक पर कर का बोझ कम किया गया है।” उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने अप्रत्यक्ष करों में व्यापक सुधार किए हैं। महाराष्ट्र जीएसटी सुधारों का समर्थन करता है, क्योंकि इससे मांग, उत्पादन, व्यापार और रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा।”
NEWS SOURCE Credit :punjabkesari