3 साल पहले हुई थी शादी, 2 साल की है बेटी, पति से तंग महिला ने फांसी से लटककर दी जान

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पुलिस ने एक शख्स को अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहर के उत्तर-पश्चिम में बागलगुण्टे इलाके में एक निजी कंपनी के कर्मचारी जे. नंदीश पर उसकी पत्नी एन. पूजाश्री ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। पूजाश्री ने रविवार को घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। उनके परिवार में पति नंदीश और दो साल की एक बेटी हैं। पुलिस के मुताबिक, शिवमोग्गा जिले के भद्रावती की रहने वाली पूजाश्री ने 3 साल पहले नंदीश से शादी की थी।
किसी अन्य महिला से थे नंदीश के संबंध
पुलिस की जांच में सामने आया कि पूजाश्री ने अपने पति और सास पर दहेज उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। इसके अलावा, उन्होंने नंदीश पर किसी अन्य महिला के साथ संबंध होने का आरोप लगाया था। पूजाश्री ने अपनी मां बी. चंद्रकला को बताया था कि जब उन्होंने इस रिश्ते के बारे में सवाल किया, तो नंदीश ने उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने बताया कि पूजाश्री ने उस समय घर पर फांसी लगा ली, जब उनके पति और बेटी घर से बाहर गए थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
प्रारंभिक जांच में सामने आई यह बात
पूजाश्री की मां की शिकायत के आधार पर नंदीश, उसकी मां शांतम्मा और तीन अन्य लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। बागलगुण्टे पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दहेज उत्पीड़न और वैवाहिक विवादों के कारण पूजाश्री के मानसिक तनाव की बात सामने आई है। पुलिस ने नंदीश को हिरासत में ले लिया है और अन्य आरोपियों से पूछताछ जारी है। मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि सभी तथ्यों का पता लगाया जा सके। बता दें कि पुलिस इस तरह के केस को लेकर अक्सर लोगों से सही समय पर मदद मांगने की अपील करती रहती है।
NEWS SOURCE Credit :indiatv