Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

जानें क्या है मामला, कृष्णा अभिषेक से तकरारा के चलते कीकू शारदा ने छोड़ा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’! बंद कर दी शूटिंग

मुंबई: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ लंबे समय से चर्चा में हैं। दरअसल, कुछ दिन पहले शो के सेट से कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक बीच लड़ाई का वीडियो वायरल हुआ था। वहीं अब इस शो को लेकर खबर सामने आई है। खबर है कि कीकू शारदा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ से ब्रेक लेने वाले हैं। वह अगले कुछ दिनों तक कपिल शर्मा के शो में दिखाई नहीं देंगे। अब आप सोच रहे होंगे कि शायद लड़ाई की वजह से कीकू ने ये कदम उठाया तो आप गलत हैं।

दरअसल, कीकू शारदा नए रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में हिस्सा लेने जा रहे हैं. इस शो की शूटिंग बुधवार से शुरू होने जा रही है।  ‘राइज एंड फॉल’ से जुड़े एक सोर्स ने आईएएनएस को बताया कि कीकू शारदा इस शो में नजर आने वाले हैं इसलिए वह कुछ दिनों के लिए ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में दिखाई नहीं देंगे। जब तक वह नए शो के हाउस में हैं तब तक वह पुराने वाले शो पर नजर नहीं आएंगे।

 ‘राइज एंड फॉल’ एक नया रियलिटी शो है और यह अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगा। बताया जा रहा है कि यह शो नेटफ्लिक्स के कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को कड़ी टक्कर देगा। इसे ‘शार्क टैंक’ फेम मशहूर बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर होस्ट करने वाले हैं। शो का कॉन्सेप्ट कुछ-कुछ बिग बॉस के जैसा ही है।अर्जुन बिजलानी, कीकू शारदा, धनश्री वर्मा और कुब्रा सैत जैसे कलाकारों की एंट्री कंफर्म हो गई है। बाकी कंटेस्टेंट के बारे में जल्द ही बताया जाएगा।

NEWS SOURCE Credit :punjabkesari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp