Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

कई इलाकों में जलभराव, गुरुग्राम-नोएडा में तेज बारिश से थमी दिल्ली की रफ़्तार, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लगा 20 किलोमीटर लंबा महाजाम

सोमवार को तीन घंटे से हो रही निरंतर बारिश ने गुरुग्राम की सड़कें जाम में बदल दी हैं। दिल्ली-जैपुर हाईवे पर मानेसर रामपुर, नोरंगपुर और गांव नरसिंहपुर के जलमग्न होने से हाईवे पर रजोकरी बॉर्डर तक करीब 20 किलोमीटर लंबा महाजाम लग गया है। खासतौर से इफको चौक के फ्लाईओवर पर भीषण जाम की परिस्थितियां बनी हैं, जो सिरहोल बॉर्डर से मानेसर तक फैली हुई हैं। गुरुग्राम शहर में दोपहर में हुई तेज बारिश ने पूरे इलाके की रफ्तार थमाई रखी। ज़िले की विभिन्न तहसीलों और उपतहसीलों में जहां अलग-अलग मात्रा में बारिश रिकॉर्ड की गई।

वहीं सबसे अधिक 85 मिलीमीटर बारिश वजीराबाद इलाके में दर्ज की गई। इसके कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है। नरसिंहपुर के पास सर्विस लेन पूरी तरह पानी में डूब गई है, जिससे हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थम गई और सड़क पर वाहन धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। शहर की प्रमुख सड़कों जैसे शीतला माता रोड, सुभाष चौक और पुराने शहर के बाजारों में भी जलभराव की समस्या बनी हुई है, जिससे लोगों को भारी असुविधा हो रही है। सड़क किनारे कई जगह जलभराव के कारण आवाजाही में परेशानी बढ़ गई है। ट्रैफिक जाम के चलते लोग लंबा समय सड़क पर फंसे हुए हैं और ट्रैफिक विभाग भी जाम को कम करने में जुटा है। लोग जहां संभव हो वैकल्पिक रास्ते अपनाने की सलाह दी जा रही है।

अगस्त में मौसम ने बनाए नए-नए रिकाॅर्ड

दिल्ली में अगस्त में मौसम ने हर मामले में नए- नए रिकाॅर्ड बनाए हैं। चाहे वर्षा हो या औसत अधिकतम-न्यूनतम तापमान। इसलिए यह माह 13 साल में सबसे ठंडा भी रहा है। इस साल राजधानी में 2010 के बाद से अगस्त की सर्वाधिक वर्षा हुई है। रविवार शाम तक 480.81 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो अगस्त 2010 में दर्ज 455.1 के बाद सबसे ज्यादा है। यानी 15 वर्षों में सबसे ज्यादा वर्षा। अगस्त में वर्षा का ऑल टाइम रिकाॅर्ड 583.3 मिमी का है, जो 1961 में दर्ज किया गया था। इस साल अगस्त में 14 दिन वर्षा हुई है। अच्छी वर्षा के कारण ही औसत मासिक अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से नीचे रहे हैं। आंकड़ों से पता चलता है कि इस अगस्त में दिल्ली का औसत अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री रिकार्ड किया गया है, जो 2012 में दर्ज 33.1 डिग्री के बाद 13 साल में सबसे कम है।

NEWS SOURCE Credit :lalluram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp