Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

यहां पढ़ें हर अपडेट, चीन में हो रहे SCO सम्मेलन को जल्द ही संबोधित करेंगे पीएम मोदी, पुतिन से हुई मुलाकात

चीन के त्येनजिन शहर में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन के दूसरे दिन प्लेनरी सेशन हो रहा है। SCO राष्ट्रध्यक्षों की 25वीं बैठक के बाद साझा घोषणापत्र जारी किया जाएगा। माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस सत्र में आतंक के खिलाफ भारत के सख्त रुख को दोहरा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही एससीओ सदस्यों के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। आइए जानते हैं कि पीएम मोदी अपने संबोधन में किन मुद्दों पर बात रख सकते हैं।

इन मुद्दों को उठा सकते हैं पीएम मोदी

भारतीय समय के मुताबिक, ये समिट सुबह साढ़े सात बजे से सुबह 9 बजकर 10 मिनट तक चलेगा। इसके बाद साझा घोषणापत्र जारी किया जाएगा। शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में आज प्लेनरी सेशन होगा। इस समिट के दौरान पीएम मोदी आतंक के खिलाफ भारत के सख्त रुख को दोहरा सकते हैं। पीएम मोदी SCO के उन मूल सिद्धांतों की याद दिला सकते हैं जिनमें आतंकवाद, अलगाववाद, और उग्रवाद के खिलाफ सहयोग को मजबूत करने पर जोर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहलगाम हमले के साथ साथ सीमा-पार आतंकवाद के मुद्दे पर आतंकवाद के आकाओं को अलग थलग करने की मांग उठा सकते हैं। इसके साथ-साथ पीएम मोदी स्थानीय करेंसी में व्यापार और SCO डेवलपमेंट बैंक की स्थापना के प्रस्तावों पर बात रख सकते हैं।

पुतिन और पीएम मोदी की होगी मुलाकात

SCO समिट में आज फिर दो महाशक्तियों की मीटिंग होने जा रही है। त्येनजिन में पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात होगी। सुबह पौने 10 बजे से दोनों के बीच 45 मिनट तक द्विपक्षीय बैठक होगी। पीएम मोदी और पुतिन के बीच आपसी संबंध, कारोबार और यूक्रेन युद्ध पर चर्चा हो सकती है। पूरी दुनिया की निगाहें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के बीच होने वाली द्विपक्षीय बातचीत पर है। अमेरिकी टैरिफ का मुद्दा भी दोनों नेताओं की बातचीत के सेंटर में हो सकता है।

यूक्रेन युद्ध पर होगी चर्चा

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम मोदी की चीन यात्रा से ठीक पहले उनसे फोन पर बात की थी। उस बातचीत में जेलेंस्की ने फौरन सीजफायर की अपील की थी। ऐसे में माना जा रहा है कि पुतिन के साथ बातचीत में पीएम मोदी इस बात पर जोर डाल सकते हैं कि इस मामले का कूटनीतिक समाधान निकालते हुए शांति की बातचीत शुरू की जाए।

NEWS SOURCE Credit :indiatv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp