रेड कॉरपेट पर एंट्री के साथ हुआ भव्य स्वागत, चीन के तियाजिन पहुंचे PM मोदी

पीएम मोदी सात सालों में पहली बार चीन की यात्रा पर गए हैं। चीन पहुंचने पर पीएम का तियानजिन एयरपोर्ट पर रेड कार्पेट बिछाकर भव्य स्वागत किया गया। वे यहाँ शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी करेंगे मुलाकात-
इस बैठक के दौरान उनकी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात होगी। यह मुलाकातें द्विपक्षीय संबंधों और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं। पीएम मोदी इस सम्मेलन के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मिलेंगे। यह मुलाकात भी काफी अहम है, क्योंकि रूस से तेल खरीदने के कारण अमेरिका ने भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है। इस बैठक में दोनों नेताओं के बीच इस मुद्दे पर भी बात हो सकती है।
SCO शिखर सम्मेलन क्या है?
शंघाई सहयोग संगठन (SCO) एक प्रभावशाली आर्थिक और सुरक्षा संगठन है। इसकी स्थापना 2001 में रूस, चीन, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान द्वारा की गई थी।
- सदस्य: 2017 में भारत और पाकिस्तान इसके स्थायी सदस्य बने, और 2023 में ईरान भी इसमें शामिल हुआ।
- वैश्विक पहुंच: SCO देशों में दुनिया की लगभग 40 प्रतिशत आबादी रहती है, और वैश्विक अर्थव्यवस्था में इनका योगदान करीब 20 प्रतिशत है
NEWS SOURCE Credit :punjabkesari