Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस, शादी के बाद Aadhaar Card में सरनेम बदलना हुआ आसान

शादी के बाद अगर आपने अपना सरनेम बदला है, तो जरूरी है कि आपके सभी दस्तावेज़ों में भी यह बदलाव सही तरीके से अपडेट हो-खासतौर पर आधार कार्ड में। आधार आज सिर्फ एक पहचान पत्र नहीं, बल्कि बैंकिंग से लेकर सरकारी योजनाओं तक हर जगह जरूरी दस्तावेज़ बन चुका है। अगर आप भी शादी के बाद अपने आधार में नाम या सरनेम अपडेट करना चाहती हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं। UIDAI ने यह प्रोसेस बेहद आसान बना दिया है।

ऐसे करें शादी के बाद आधार में नाम अपडेट
स्टेप 1:
 सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in
पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर My Aadhaar सेक्शन में जाएं और Update Demographics Data विकल्प चुनें।
स्टेप 3: अब अपने आधार नंबर और कैप्चा कोड भरें।
स्टेप 4: इसके बाद Name वाले विकल्प को चुनें और नया नाम/सरनेम दर्ज करें।
स्टेप 5: पहचान के लिए आपको मैरिज सर्टिफिकेट और पति का आधार कार्ड अपलोड करना होगा।
स्टेप 6: अपडेट प्रक्रिया के लिए ₹50 की शुल्क का भुगतान करें।

प्रोसेस पूरी होने के बाद आपको एक SRN (Service Request Number) मिलेगा। इसे ज़रूर नोट कर लें, क्योंकि इससे आप भविष्य में अपने अपडेट का स्टेटस चेक कर सकेंगी।

नाम अपडेट के बाद ऐसे ट्रैक करें स्टेटस
अगर आप जानना चाहती हैं कि नाम अपडेट की प्रक्रिया किस स्टेज पर है, तो UIDAI पोर्टल पर जाकर इसे ट्रैक कर सकती हैं:
-My Aadhaar सेक्शन में जाएं और Check Aadhaar Update Status पर क्लिक करें।
-Option में से SRN चुनें और अपना SRN नंबर और कैप्चा डालें।
-सबमिट करते ही Update Status आपकी स्क्रीन पर नज़र आ जाएगा।

NEWS SOURCE Credit :punjabkesari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp