Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

बिहार BJP ने कर दी ये बड़ी मांग, राहुल गांधी के खिलाफ फिर से FIR दर्ज, PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी मामले ने पकड़ा तूल

पटना: दरभंगा में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किए गए अभद्र टिप्पणी मामले ने तूल पकड़ लिया है। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने इस पूरे प्रकरण में अब थाने में मामला दर्ज करा दिया है। प्रदेश बीजेपी के एक शिष्ट मंडल ने इस मामले को दर्ज कराया है। शिष्ट मंडल में प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी प्रभात मालाकार, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष अनामिका पासवान, प्रवक्त प्रेम रंजन पटेल शामिल थे।

‘बिहार को अपमानित कर रहे राहुल’

मामला दर्ज कराने के बाद मीडिया से बातें करते हुए बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि, राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा बिहार में चल रही है। इस यात्रा के माध्यम से वो बिहार को अपमानित कर रहे हैं। राहुल गांधी अपनी सभा में मंचों से पहले पीएम के खिलाफ बुलवाते हैं, नारे लगवाते हैं और अपशब्दों का प्रयोग करते हैं।

राहुल गांधी पर होनी चाहिए कार्रवाई

उन्होंने कहा कि, जो प्रधानमंत्री बिहार के लिए लगातार काम कर रहे हैं। बिहार की जनता प्रधानमंत्री की मुरीद हो चुकी है। बिहार के पिछड़ेपन, गरीबी, भूखमरी को खत्म करने के लिए योजना और राशि दे रहे हैं। बिहार से लगाव और प्रेम रखने वाले पीएम के खिलाफ बिहार की धरती पर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने वाले राहुल गांधी के खिलाफ हमने कोतवाली में आवेदन दिया है।

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि, हमने आवेदन दिया है कि वैसे लोगों को चिन्हित किया जाए, जिन्होंने प्रधानमंत्री को गाली दिया है। प्रधानमंत्री खिलाफ नारे लगाए हो, अपशब्दों का प्रयोग किया हो वैसे राहुल गांधी और वैसे उनके पार्टी के लोगों के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए। राहुल गांधी को अविलंब विपक्ष के नेता पद से इस्तीफा देना चाहिए। वह संवैधानिक मर्यादाओं का पालन नहीं कर रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले गांधी थाना में भी इस मामले को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

NEWS SOURCE Credit :lalluram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp