Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

इस्लाम खत्म न हुआ तो ‘ बेटियों का रेप होगा-बेटों के सिर कलम कर दिए जाएंगे’, इस पार्टी की उम्मीदवार ने कुरान जलाकर मचाया तूफान

अमेरिका में धार्मिक असहिष्णुता का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। टेक्सास से रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार वैलेंटिना गोमेज़ ने अपने चुनावी प्रचार में नफरत की सारी हदें पार करते हुए इस्लाम के खिलाफ न केवल आपत्तिजनक बातें कहीं, बल्कि कैमरे के सामने पवित्र कुरान को जलाकर बवाल खड़ा कर दिया।

2026 में टेक्सास के 31वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से चुनाव लड़ने वाली गोमेज़ ने एक वीडियो संदेश में दावा किया कि यदि इस्लाम को खत्म नहीं किया गया तो “आपकी बेटियों का रेप होगा और बेटों के सिर कलम कर दिए जाएंगे।” इस खतरनाक और भड़काऊ बयान ने सोशल मीडिया से लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय तक, हर जगह से तीखी प्रतिक्रियाएं बटोरी हैं।

वीडियो डिलीट, लेकिन गुस्सा कायम
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर गोमेज़ द्वारा पोस्ट किया गया यह वीडियो बाद में डिलीट कर दिया गया, लेकिन तब तक यह व्यापक रूप से फैल चुका था। अमेरिका सहित कई देशों में राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने इस हरकत की कड़ी निंदा की है।

टेक्सास में मुस्लिम आबादी मात्र 1%, फिर भी इस्लामोफोबिक एजेंडा
गौर करने वाली बात यह है कि टेक्सास में मुस्लिम जनसंख्या केवल करीब 1% है, फिर भी गोमेज़ ने अपने पूरे प्रचार अभियान को इस्लाम-विरोधी बयानों के इर्द-गिर्द केंद्रित रखा है। उन्होंने अमेरिका को ‘ईसाई राष्ट्र’ बताते हुए कहा कि मुस्लिमों को 57 अन्य देशों में चले जाना चाहिए।

7 अक्टूबर हमले का सहारा लेकर भड़काऊ बयान
अपने वीडियो में गोमेज़ ने हमास द्वारा 7 अक्टूबर को किए गए हमले का हवाला देते हुए कुरान को इसके लिए जिम्मेदार बताया और दावा किया कि वह “यीशु के मार्गदर्शन में” काम कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह ऐसी किसी भी पुस्तक के सामने नहीं झुकेंगी जो “हमारी हत्या की वकालत करती है।”

पहले भी कर चुकी हैं हदें पार
यह पहली बार नहीं है जब गोमेज़ धार्मिक नफरत फैलाने के चलते चर्चा में आई हैं। मई 2025 में भी उन्होंने टेक्सास की स्टेट कैपिटल में चल रहे एक मुस्लिम नागरिक संवाद कार्यक्रम के दौरान मंच पर चढ़कर माइक छीन लिया और वहां इस्लाम-विरोधी भाषण दे डाला। वहां उन्होंने कहा था, “टेक्सास में इस्लाम के लिए कोई जगह नहीं है।”

NEWS SOURCE Credit :punjabkesari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp