Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

ये इश्क है या फिर ‘बेशर्मी’! पति से 3 लाख लेकर भांजे के साथ हुई नौ दो ग्यारह, 7 बच्चों की मां पर चढ़ा इश्क का भूत

रायबरेली: जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 7 बच्चों की मां अपने प्रेमी भांजे के साथ पैसे लेकर फरार हो गई है. वहीं परेशान पति ने बच्चों के साथ महराजगंज कोतवाली पहुंच कर पुलिस को शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि महराजगंज के पूरे अचली गांव निवासी राजकुमार पत्नी लालती और बच्चों के साथ दिल्ली में रहकर एक फार्म हाउस में माली का काम करते हैं. 2 अगस्त को राजकुमार ने अचली गांव में निर्माणाधीन अपने मकान की छत डलवाने के लिए पत्नी लालती को 3 लाख रुपए नगद देकर घर भेजा और कहा कि गांव जाकर मकान की छत डलवाने की व्यवस्था करना. हम छुट्टी लेकर बच्चों के साथ बाद में आ जाएंगे. एक सप्ताह बाद राजकुमार ने गांव में भाइयों से जानकारी ली कि छत डालने का सामान आया कि नहीं, तब पता चला कि न तो उनकी पत्नी लालती गांव पहुंची और न ही छत डालने के लिए कोई सामान आया.

वहीं यह बात सुनकर परेशान पति ने अपने सगे-संबंधियों को फोन करना शुरू किया तो पता चला कि उसकी पत्नी लालती हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के देवैचा मजरे लाही निवासी उसके 22 वर्षीय भांजे उदयराज के साथ रह रही है. परेशान पति राजकुमार कुछ रिस्तेदारो को लेकर भांजे के घर गया तो पत्नी ने कहा कि हमने भांजे उदयराज के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है. अब हम इनके साथ ही रहेंगे. बच्चों की बात करने पर पत्नी ने कहा कि बच्चों से हमारा कोई लेना देना नहीं है. काफी मान मनौव्वल के बाद भी पत्नी ने आने से इंकार कर दिया तो पति राजकुमार ने बच्चों के साथ कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है. उधर महराजगंज कोतवाल जगदीश यादव का कहना है तहरीर मिली है. जांच की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है.

NEWS SOURCE Credit :lalluram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp