Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

संघर्ष विराम टूटना नहीं चाहिए, भारत-पाक टकराव के बीच ब्रिटिश विदेश मंत्री की Pak को फटकार

Islamabad: पाकिस्तान की दो दिवसीय यात्रा पर आए ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने शनिवार को पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए कहा कि भारत के साथ संघर्ष विराम को ‘‘बनाए रखा जाना चाहिए।” वर्ष 2021 के बाद से ब्रिटेन के विदेश मंत्री की पाकिस्तान की यह पहली यात्रा है। पहलगाम आतंकवादी हमलों के मद्देनजर पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाकर चलाये गए भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद उनका यह दौरा हो रहा है। लैमी के दौरे के समापन पर उनके ‘एक्स’ अकाउंट पर एक संक्षिप्त बयान और वीडियो क्लिप जारी की गई। दौरे के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विदेश मंत्री इशहाक डार के साथ बातचीत की।

लैमी ने वीडियो में कहा, ‘‘भारत, पाकिस्तान और अंतरराष्ट्रीय साझेदारों को मेरा संदेश स्पष्ट है। संघर्ष विराम कायम रहना चाहिए, आगे संघर्ष किसी के हित में नहीं है।” उन्होंने कहा, ‘‘मुझे दोनों देशों और ब्रिटेन में विदेश कार्यालय के कर्मियों के काम पर गर्व है, जिन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए काम किया है कि दुनिया के इस हिस्से में ब्रिटिश नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए अद्यतन, सटीक सलाह और जानकारी तक पहुंच हो।” बयान के अनुसार, लैमी की पाकिस्तान यात्रा ‘‘भारत के साथ संघर्ष विराम के बाद हुई है, जिसका स्वागत किया गया है।” बयान में कहा गया है, ‘‘हमारे देशों के बीच गहरे संबंधों के कारण, ब्रिटेन भारत, पाकिस्तान और अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ आतंकवाद का मुकाबला करने और यह सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका निभाने के लिए दृढ़ संकल्प है कि यह शांति बनी रहे।”

इस दौरे से कुछ दिन पहले लैमी ने ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में कहा था कि ब्रिटेन ‘‘स्थायी संघर्ष विराम को वास्तविकता बनाने के लिए दोनों पक्षों के साथ काम करने को तैयार है।” ब्रिटेन उन देशों में से एक था जिसने कथित तौर पर 10 मई को पाकिस्तान और भारत के बीच संघर्ष विराम समझौते में मध्यस्थता करने में भूमिका निभाई थी। ब्रिटेन ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए ‘‘भयावह” हमले की निंदा की है, तथा विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) के अधिकारियों ने कहा है कि शुक्रवार की मंत्रिस्तरीय यात्रा का उद्देश्य क्षेत्र में निरंतर स्थिरता के महत्व पर जोर देना है।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp