Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

कुल कीमत चौंका देगी, तिरुपति बालाजी मंदिर में IPL की इस टीम के मालिक ने चढ़ाया करोड़ों का सोना

तिरुपति: कहते हैं कि श्रद्धा का कोई मोल नहीं और जब कोई श्रद्धालु अपने भगवान पर विश्वास करता है तो अपना सब कुछ न्यौछावर करने के लिए तैयार रहता है। कोलकाता के एक श्रद्धालु ने अपने भगवान को करोड़ों के स्वर्ण आभूषण दान किए हैं। इस दानवीर की मंदिर परिसर में काफी चर्चा हो रही है। ये दानवीर कोई और नहीं बल्कि IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका हैं। इस सीजन में LSG की टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। टीम 11 मैचों में केवल 5 में ही जीत दर्ज कर पाई है, जबकि 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

क्या है पूरा मामला?

संजीव गोयनका ने शुक्रवार को भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में 3.63 करोड़ रुपये मूल्य के स्वर्ण आभूषण दान किए हैं। उन्होने 5.2 किलोग्राम हीरे और रत्न जड़ित आभूषण दान किए हैं, जिनकी कीमत 3.63 करोड़ रुपये है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर मंदिर में दर्शन की फोटोज भी शेयर की हैं।

 

 

गौरतलब है कि भगवान वेंकटेश्वर मंदिर आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में स्थित है और इसे तिरुपति बालाजी मंदिर भी कहा जाता है। ये भगवान विष्णु के अवतार, वेंकटेश्वर को समर्पित है और भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है। यह मंदिर आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में तिरुमाला की पहाड़ियों पर स्थित है।  इस मंदिर में हर साल लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ होती है और लोग अपनी आस्था को प्रदर्शित करते हुए मंदिर को दान करते हैं। मंदिर में तिरुपति लड्डू प्रसाद बहुत प्रसिद्ध है और भक्तों को दिया जाता है। मंदिर का संचालन तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) द्वारा किया जाता है, जो आंध्र प्रदेश सरकार के अधीन है।

मंदिर प्रबंधन की ओर से सामने आया बयान

मंदिर प्रबंधन की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘शुक्रवार को तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी को स्वर्ण आभूषण चढाए गए। आभूषण तिरुमाला के रंगनायकुला मंडपम में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी वेंकैया चौधरी को सौंप दिए गए।’

NEWS SOURCE : indiatv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp