Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

बोले BJP नेता गौरव भाटिया, “राहुल गांधी झूठ की दुकान चला रहे हैं, मोहब्बत की दुकान नहीं”

नई दिल्ली: बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर करारा हमला बोला है। गौरव ने कहा कि कल सुप्रीम कोर्ट ने 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में कथित फर्जी मतदान को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया। अदालत ने कहा कि हमारे सामने ऐसी कोई ठोस सामग्री नहीं है जो बताती हो कि फर्जी मतदान हुआ था। इसके अलावा, अदालत ने कहा कि यह कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग है।

गौरव ने कहा कि राहुल गांधी झूठ की दुकान/शोरूम चला रहे हैं, मोहब्बत की दुकान नहीं।

 

 

गौरव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल पर साधा निशाना

गौरव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, “एक तरफ संविधान की, सत्य की और भारत की जनता की सच्चाई की ताकत है, दूसरी तरफ एक अराजकता का विध्वंस करने वाला राहुल गांधी का मॉडल है, जिसमें संवैधानिक संस्थाओं पर बेबुनियाद आरोप लगाना, जब आरोप का प्रमाण मांगा जाए तो भाग जाना, हलफनामा मांगा जाए तो शपथ पत्र पर नहीं दूंगा, लेकिन झूठ पूरा बोलूंगा शामिल है।” गौरव ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा, “हर जगह अराजकता फैलाता हूं, तभी तो राहुल कहलाता हूं।”

क्यों बीजेपी के निशाने पर राहुल?

दरअसल राहुल गांधी लंबे समय से वोट चोरी और SIR को लेकर बीजेपी और चुनाव आयोग पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने विपक्ष के तमाम नेताओं को एकजुट करके इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश की है, इसलिए बीजेपी इस मुद्दे को लेकर राहुल गांधी पर पलटवार कर रही है। हालही में चुनाव आयोग ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल के आरोपों पर जवाब दिया था और कहा था कि राहुल हलफनामा पेश करें, नहीं तो माफी मांगें।

दरअसल, राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए सवाल किया था कि पोलिंग बूथ के सीसीटीवी और वीडियो सबूत मिटाए जा रहे हैं। उन्होंने पूछा था, “विपक्ष को डिजिटल मतदाता सूची क्यों नहीं मिल रही? सीसीटीवी और वीडियो सबूत मिटाए जा रहे हैं, ऐसा क्यों और किसके कहने पर हो रहा है? फर्जी मतदान और मतदाता सूची में गड़बड़ी क्यों की गई? विपक्षी नेताओं को क्यों डराया, धमकाया जा रहा है? साफ-साफ बताओ कि क्या चुनाव आयोग अब भाजपा का एजेंट बन चुका है?”

NEWS SOURCE Credit :indiatv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp