Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

Air India Flight: सांसद समेत सैकड़ों यात्री अंदर सवार, दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट रनवे पर फिसली

देश में इन दिनों हवाई यात्राएं यात्रियों के लिए तनाव का कारण बनती जा रही हैं। आए दिन विमानों में तकनीकी खामियों की वजह से उड़ानों का रद्द होना, देरी से टेकऑफ या इमरजेंसी लैंडिंग जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला शनिवार रात का है, जब कोच्चि से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 504 अचानक टेकऑफ से ठीक पहले तकनीकी दिक्कत में फंस गई। इस फ्लाइट में कांग्रेस सांसद हिबी ईडन और राज्यसभा सांसद जेबी मथर समेत दर्जनों यात्री सवार थे।

टेकऑफ से पहले हुआ बड़ा तकनीकी झटका
कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) के अनुसार, टेकऑफ रोल के दौरान विमान में तकनीकी गड़बड़ी महसूस की गई। पायलट ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए तुरंत विमान को रोक दिया और रनवे से वापस पार्किंग एरिया में ले गया। इसके बाद इंजीनियरिंग टीम ने जांच की और तकनीकी समस्या की पुष्टि के बाद उड़ान को रद्द करने का फैसला लिया गया।

सांसदों ने बताई अपनी आपबीती
इस फ्लाइट में सवार लोकसभा सांसद हिबी ईडन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अपना अनुभव साझा करते हुए लिखा: “AI 504 फ्लाइट के साथ कुछ असामान्य हुआ। ऐसा लगा जैसे विमान रनवे पर फिसल गया हो। टेकऑफ नहीं हो सका। एयर इंडिया ने इसे रद्द कर दिया और रात 1 बजे एक नई उड़ान की घोषणा की, जिसकी बोर्डिंग अब तक शुरू नहीं हुई है। आज यह तीसरी फ्लाइट है जो AOG (Aircraft on Ground) हो गई है।”

राज्यसभा सांसद जेबी मथर ने भी जानकारी दी कि पायलट ने बाद में घोषणा की कि विमान उड़ान भरने के लिए उपयुक्त स्थिति में नहीं है। यात्रियों को दूसरी फ्लाइट में शिफ्ट करने की बात कही गई, लेकिन यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा।

एयर इंडिया की सफाई और माफी
एयर इंडिया ने घटना पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता है। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया और एयरपोर्ट स्टाफ की सहायता उपलब्ध कराई गई। हालांकि, एयरलाइन की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया कि कुल कितने यात्री इस उड़ान में सवार थे।

लगातार तकनीकी गड़बड़ियों से चिंतित यात्री
इस महीने में यह तीसरा मौका है जब एयर इंडिया की किसी फ्लाइट में AOG की स्थिति बनी है। यात्रियों की शिकायत है कि बार-बार तकनीकी खामियों के चलते यात्रा का अनुभव बेहद खराब हो रहा है। फ्लाइट की अनिश्चितता के कारण न केवल लोग मानसिक तनाव में हैं, बल्कि जरूरी योजनाएं और कार्यक्रम भी प्रभावित हो रहे हैं।
NEWS SOURCE Credit :punjabkesari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp