Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

Uttarkashi Disaster: सीएम धामी ने अफसरों को दिए कड़े निर्देश , भागीरथी नदी पर बनी झील को नियंत्रित तरीके से खोलने का प्रयास

धराली : उत्तराखंड के धराली हर्षिल में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के बाद हर्षिल हेलीपैड के निकट भागीरथी नदी पर बनी झील को नियंत्रित तरीके से खोलने के प्रयास उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम और सिंचाई विभाग की टीमों द्वारा लगातार जारी हैं।

5 अगस्त से स्वयं धराली हर्षिल में बने हुए

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिलाधिकारी प्रशांत आर्य भी 5 अगस्त से स्वयं धराली हर्षिल में बने हुए हैं और आपदा पीड़ितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराए जाने हेतु सभी व्यवस्थाओ का निरन्तर निर्देशन कर रहे है। हर्षिल हेलीपैड पर भागीरथी नदी पर बनी झील को मैनुअल तरीके से खोलने वाले स्थान पर जिलाधिकारी द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।

हेलीपैड पर बनी झील को मैनुअली पंचर करने का प्रयास कर रहे कार्मिकों के साथ हाथ बंटाने में आज स्वयं जिलाधिकारी जुटे और कार्यरत कार्मिकों का हौसला बढ़ाते दिखे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार शासन प्रशासन आपदा प्रभावित क्षेत्रों में दैनिक आवश्यकता की चीजों से लेकर खाद्यान्न सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने में जुटी है.

NEWS SOURCE Credit :lalluram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp