मुकेश सहनी के इस दावे को किया खारिज, मोतिहारी पहुंचे अब्दुल बारी सिद्दीकी का बीजेपी पर बड़ा हमला

मोतिहारी: मोतिराही में एक कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए पहुंचे राजद के कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने मीडिया से बातचीत में SIR को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला बोला। सिद्दीकी ने कहा कि, बीजेपी के लोग यह बयान देने लगे हैं कि देश में बांग्लादेशी घुसपैठिए आकर वोटर बन गए हैं, तो यह सीधे-सीधे केंद्र सरकार की बॉर्डर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, दाल में जरूर कुछ काला है, तभी ऐसे बयान दिए जा रहे हैं।
पेंशन राशि जारी करने पर कही ये बात
बिहार के पेंशनधारियों के खाते में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 1100 रुपये जारी किए जाने पर भी सिद्दीकी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जनता सब समझती है, चुनाव के समय चाहे जितनी घोषणाएं कर ली जाएं, उनका असर होने वाला नहीं है।
सहनी के दावे पर कही ये बात
वहीं, वीआईपी मुकेश सहनी द्वारा यह दावा किए जाने पर कि महागठबंधन की सरकार बनने पर वे डिप्टी सीएम बनेंगे, पर सिद्दीकी ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि, गठबंधन में इस तरह की कोई चर्चा या फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने स्पष्ट किया, कोई भी कुछ दावा कर ले, लेकिन ऐसी कोई बात तय नहीं है।
NEWS SOURCE Credit :lalluram