Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

पिता ने महिला एसआई पर लगाया हत्या आरोप, सब इंस्पेक्टर अनुज कश्यप की मौत पर नया मोड़

सहरसा: जिले के बनगांव नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 निवासी सब इंस्पेक्टर अनुज कश्यप की मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है। मृतक के पिता भावनाथ मिश्रा उर्फ टुन्ना मिश्रा ने गयाजी के रामपुर थाने में महिला सब इंस्पेक्टर स्वीटी कुमारी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि स्वीटी कुमारी पिछले छह महीनों से उनके बेटे पर शादी के लिए दबाव बना रही थी, जिसके कारण अनुज ने मानसिक तनाव में आकर अपनी जान दे दी।

पिता ने किया आत्महत्या का आरोप खारिज

30 वर्षीय अनुज कश्यप, भावनाथ मिश्रा के दो बेटों में छोटे थे। पिता का कहना है मैं अपने बेटे को बचपन से जानता हूं। जब वह दो साल का था, तब उसकी मां की बीमारी से मृत्यु हो गई थी और मैंने उसे माता-पिता दोनों का रोल निभाया। उन्होंने कहा कि अनुज आत्महत्या नहीं कर सकता था और उसकी मौत के पीछे किसी और का हाथ हो सकता है।

रूम ऑनर और साथी पुलिसकर्मियों से मिली जानकारी

भावनाथ मिश्रा के अनुसार 8 अगस्त को सुबह करीब 8 बजे अनुज के रूम ऑनर ने उन्हें फोन करके बताया कि अनुज की मौत हो चुकी है। रूम ऑनर ने यह भी जानकारी दी कि अनुज पिछले छह महीनों से महिला एसआई स्वीटी कुमारी के शादी के दबाव में था। इस जानकारी से पता चला कि स्वीटी कुमारी ने अनुज पर शादी करने का दबाव बनाया था, और उसी दबाव के कारण अनुज मानसिक तनाव में था।

अनुज को था मानसिक तनाव

पिता ने यह भी बताया कि अनुज की शादी पहले ही 12 मई 2022 को हो चुकी थी और वह स्वीटी कुमारी से शादी नहीं कर सकता था। बावजूद इसके स्वीटी कुमारी द्वारा शादी का दबाव बनाए जाने से अनुज बेहद परेशान था और वह मानसिक रूप से कमजोर हो गया था। पिता के मुताबिक, यह दबाव इतना ज्यादा था कि अनुज ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।

मोबाइल कॉल रिकॉर्ड से हुआ खुलासा

भावनाथ मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर मामले की जांच शुरू की है और अनुज का मोबाइल जब्त कर लिया है। मोबाइल कॉल रिकॉर्ड से यह भी साफ हो गया कि स्वीटी कुमारी द्वारा अनुज पर शादी करने के लिए दबाव बनाया गया था। इस बात से यह भी साबित हुआ कि अनुज ने मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या की।

पिता की मांग – सीबीआई जांच

पिता ने यह भी कहा कि घटना से कुछ समय पहले अनुज के साथ उनकी बातचीत हुई थी, लेकिन उन्हें इस बात का कोई संकेत नहीं मिला कि उनका बेटा परेशान था। उन्होंने कहा अगर उसने मुझे अपनी समस्या बताई होती तो शायद मैं उसका हल निकाल सकता था। अब पिता ने सीबीआई जांच की मांग की है और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को कड़ी सजा मिले।

पुलिस कर रही है गहन जांच

पुलिस ने इस मामले में एफएसएल टीम से जांच शुरू कर दी है और रामपुर थाना पुलिस की टीम भी इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और दोषी को जल्द ही सजा दिलाई जाएगी।

NEWS SOURCE Credit :lalluram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp