Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

जम्मू-कश्मीर: 3 को किया गया ढेर, 2 जवान भी हुए शहीद, कुलगाम में पिछले 9 दिन से सेना की आतंकियों से मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अकाल वन क्षेत्र में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ 9 दिन से चल रही है। इसे ऑपरेशन अखल (Operation AKHA) नाम दिया गया है। आतंकियों के खिलाफ चल रहे इस ऑपरेशन में 3 आतंकियों के मारे जाने की खबर है, लेकिन आधिकारिक तौर पर सिर्फ एक आतंकी का शव बरामद हुआ है। कुलगाम में रात भर चली गोलीबारी में सेना के 4 जवान घायल हुए हैं। 2 जवान शहीद हो गए हैं।

लांस नायक प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह शहीद

कुलगाम के ऑपरेशन अखल में लांस नायक प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह शहीद हुए हैं। भारतीय सेना ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। भारतीय सेना के चिनोर कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ‘सेना शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करती है। ये ऑपरेशन अभी जारी है।’

आतंकियों के गुर्गे के ठिकानों पर छापेमारी

वहीं, दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किश्तवाड़ जिले में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी गुर्गों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। ये जानकारी डीएसपी मुख्यालय किश्तवाड़ द्वारा दी गई है।

इस साल का सबसे लंबा सर्च ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल देवसर इलाके में 1 अगस्त 2025 से शुरू हुआ आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ 9 अगस्त को नौवें दिन भी जारी है। यह कश्मीर घाटी में इस साल का सबसे लंबा आतंक-रोधी ऑपरेशन है।

ऑपरेशन में शामिल हैं ये टीमें

इस पूरे ऑपरेशन में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं। इलाके में कड़ा घेरा बनाए रखा गया है। आतंकियों और सेना के बीच लगातार मुठभेड़ हो रही है।

NEWS SOURCE Credit :indiatv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp