Delhi Traffic Advisory: ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, दिल्ली में आज इन रास्तों पर जाने से बचें

राजधानी दिल्ली में आज भी कुछ इलाकों में यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे इसलिए घर से बाहर निकलने से पहले दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी के बारे में जानना जरूरी है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम शाम 6:30 बजे नए कर्तव्य भवन का उद्घाटन करेंगे। इस वजह से नई दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे। यह कार्यक्रम ऐसे समय में हो रहा है जब ट्रैफिक का लोड सबसे ज्यादा रहता है। इस कार्यक्रम के चलते गणमान्य व्यक्तियों, सरकारी अधिकारियों और आमंत्रित लोगों की आवाजाही के कारण क्षेत्र में ट्रैफिक प्रभावित होने की संभावना है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।