Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

उत्तरकाशीः IMD ने दी भारी बारिश की चेतावनी, बादल फटने से भीषण तबाही, 4 की मौत, 130 को किया गया रेस्क्यू

मंगलवार को धराली गांव और हर्षिल आर्मी कैंप के ऊपर दो बड़े भूस्खलन हुए, जिनमें चार से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग बह गए। उत्तराखंड के खीरगढ़ इलाके में बादल फटने से हुए विनाशकारी भूस्खलन से गाँव में भारी तबाही मची और मलबा और पानी का सैलाब बस्ती में भर गया।

130 से ज़्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया
SDRF की पोस्ट भटवाड़ी व गंगोत्री से रेस्क्यू टीमें मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंच गई है। रेस्क्यू टीम द्वारा सैटेलाइट फोन के माध्यम से अवगत कराया गया कि आपदा प्रभावित क्षेत्र से अभी तक 130 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। SDRF की अन्य टीमें रास्ते मे है जो जल्दी ही प्रभावित क्षेत्र में पहुंच जाएगी।

हेल्पलाइन नंबर जारी
केंद्रीय और राज्य आपदा राहत बलों और राज्य सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने मदद चाहने वाले लोगों से 01374222126, 222722, 9456556431 डायल करने का आग्रह किया है। हरिद्वार में जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र ने प्रभावित लोगों से 01374-222722, 7310913129, या 7500737269 डायल करने का आग्रह किया है और देहरादून में राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से 0135-2710334, 0135-2710335, 8218867005, या 9058441404 पर संपर्क किया जा सकता है।

भारतीय सेना के 8-10 जवान लापता 
भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि निचले हर्षिल क्षेत्र में एक शिविर से 8-10 भारतीय सेना के जवान लापता बताए जा रहे हैं। इस घटना में अपने ही लोगों के लापता होने के बावजूद, भारतीय सेना के जवान राहत कार्यों में लगे हुए हैं।

हर व्यक्ति की जान की कीमतः सीएम धामी
सीएम धामी ने कहा कि हमारे लिए हर व्यक्ति की जान कीमती है, ग्राउंड जीरो पर तेजी से राहत कार्य किए जा रहे हैं। अब तक 80 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। राहत एवं बचाव कार्यों के त्वरित सम्पादन के लिए शासन स्तर पर तीन अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वायु सेना से भी मदद मांगी गई है। मैं स्वयं भी आपदा स्थल का निरीक्षण करूंगा। आपदा की इस घड़ी में पूरा देश पीड़ितों के साथ खड़ा है।

धराली घटना के बीच उत्तराखंड में तीन जिलों में सभी स्कूल बंद
उत्तराखंड में मौसम विभाग की बारिश की चेतावनी के मद्देनजर, राज्य के चंपावत, पौड़ी और उधम सिंह नगर जिलों में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

NEWS SOURCE Credit :punjabkesari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp