Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

अमेरिका में भारतीयों को बड़ी राहत: 8 नए वाणिज्य दूतावास शुरू, अब पासपोर्ट- वीजा के लिए लंबा इंतजार खत्म

Washington: अमेरिका में रहने वाले भारतीय प्रवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। अब उन्हें पासपोर्ट, वीजा और अन्य कांसुलर सेवाओं के लिए लंबा इंतजार या दूर का सफर नहीं करना पड़ेगा। भारत ने अमेरिका में आठ नए भारतीय वाणिज्य दूतावास आवेदन केंद्र (ICAC)  शुरू कर दिए हैं।ये नए केंद्र बोस्टन, कोलंबस, डलास, डेट्रॉइट, एडिसन, ऑरलैंडो, रैले और सैन जोस जैसे शहरों में खोले गए हैं। इसके अलावा लॉस एंजिल्स में भी जल्द ही एक नया आवेदन केंद्र खुलने जा रहा है। नए केंद्रों के जुड़ने से अमेरिका में आईसीएसी की कुल संख्या अब 17 हो गई है। इसका मतलब है कि लाखों भारतीय मूल के लोगों और भारतीय छात्रों को पासपोर्ट रिन्यूअल, वीजा आवेदन या किसी भी कांसुलर काम के लिए लंबी कतारों और वेटिंग से राहत मिलेगी।

भारत के अमेरिकी राजदूत विनय क्वात्रा ने शुक्रवार को इन नए केंद्रों का वर्चुअली उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि ये कदम अमेरिका में भारतीय दूतावास की सेवाओं के दायरे को कई गुना बढ़ा देगा और समुदाय की जरूरी मांगों को पूरा करेगा। अमेरिका में भारतीय समुदाय सबसे तेज़ी से बढ़ने वाला प्रवासी समूह है। छात्रों, कामकाजी लोगों और व्यवसायियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में पासपोर्ट रिन्यूअल, OCI कार्ड, वीजा और इमरजेंसी ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स के लिए आसान और तेजी से सुविधा मिलना बेहद जरूरी है। राजदूत क्वात्रा ने कहा कि भारत सरकार अमेरिकी अधिकारियों के साथ मिलकर भारतीय नागरिकों की सुविधाओं को और मजबूत बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।

NEWS SOURCE Credit :punjabkesari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp