Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

नई दिशा की ओर ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब, आम सभा की बैठक में सदस्य संवाद और पारदर्शिता पर रहा फोकस

ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब की एक आम सभा बैठक का आयोजन मंगलवार को सेक्टर अल्फा-वन स्थित प्रेस क्लब कार्यालय में किया गया। बैठक में संगठन की गतिविधियों को विस्तार देने, सदस्यों के बीच संवाद बढ़ाने और प्रेस क्लब के ढांचागत विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने की, जबकि संचालन महासचिव नितिन शर्मा ने किया। दरअसल, संवाद, संगठन और संयोजन के मूलमंत्र को लेकर ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब आने वाले समय में और अधिक सशक्त एवं प्रभावी भूमिका निभाने की दिशा में अग्रसर है। प्रेस क्लब की बैठक में इस बात पर भी बल दिया गया कि प्रेस क्लब की बैठक में सभी साथी पेशेवर गरिमा और अनुशासन की दृष्टि से समय से शामिल हो।

नई शुरुआत: प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम तैयार

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा वन के सी ब्लॉक मार्किट स्थित प्रेस क्लब कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम का निर्माण पूर्ण हो चुका है। जल्द ही यहां से प्रेस कॉन्फ्रेंस की नियमित शुरुआत की जाएगी। बैठक में सभी सदस्यों से अपील की गई कि वे सहयोगात्मक भूमिका निभाएं, जिससे यह पहल प्रभावशाली रूप से आगे बढ़े।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के मानक और गाइडलाइंस तय होंगी

आम सभा की बैठक में यह मुद्दा भी प्रमुखता से उठा कि प्रेस क्लब के बैनर तले आयोजित होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए उचित मानक तय किए जाएं। इस पर विस्तृत चर्चा की गई और सुझाव लिए गए।

सदस्यता प्रक्रिया हुई पारदर्शी

नए सदस्यों को प्रेस क्लब में शामिल करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इच्छुक व्यक्ति प्रेस क्लब की वेबसाइट https://gnpressclub.com/join-now/ से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं, जिसे दो सक्रिय सदस्यों के सत्यापन के पश्चात ही स्वीकार किया जाएगा। यह व्यवस्था पारदर्शिता और संगठन की गरिमा को बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है।

प्रत्येक माह आयोजित होगी मासिक बैठक

आपसी संवाद को मजबूत करने और कार्यों की समीक्षा के लिए तय किया गया है कि हर माह के अंतिम शनिवार को मासिक बैठक का आयोजन प्रेस क्लब कार्यालय में किया जाएगा।

सदस्यों के लिए नए आई कार्ड जारी होंगे

सभी सदस्यों के लिए नवीन आई कार्ड तैयार किए जाएंगे, जिसकी जानकारी व फॉर्मेट प्रेस क्लब के ग्रुप में साझा किया जाएगा। सभी साथियों से समय रहते विवरण उपलब्ध कराने की अपील की गई।

आर्थिक स्थिति का प्रस्तुत हुआ ब्यौरा

ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब कार्यालय में कॉन्फ्रेंस हॉल निर्माण व कार्यालय विस्तार में हुई आर्थिक गतिविधियों का लेखा-जोखा कोषाध्यक्ष कैलाशचंद के द्वारा सदस्यों के समक्ष पारदर्शी रूप से प्रस्तुत किया गया। यह कदम संगठन में पारदर्शिता और विश्वास को मजबूत करता है। इस अहम बैठक में अध्यक्ष नरेंद्र भाटी, महासचिव नितिन शर्मा, कोषाध्यक्ष कैलाश चंद के साथ-साथ वरिष्ठ सदस्य कपिल चौधरी, डॉ. दीपक कुमार शर्मा, राव संजय भाटी, संदीप ओझा, सोनू नागर, हरवीर सिंह, जितेंद्र सिंह सिसोदिया, भारत भूषण शर्मा, देवेंद्र सिंह भाटी, बॉबी भाटी और विक्की भाटी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp