एक साथ 9 पावर हाउस ठप, देवभूमि के लोगों की बढ़ी मुश्किलें: उत्तराखंड में गहराया बिजली संकट

देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते आम जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इसका सीधा असर प्रदेश की जलविद्युत परियोजना पर भी पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि तेज बहाव और नदियों में सिल्ट के चलते राज्य की 9 बिजली परियोजना को बंद करना पड़ रहा है।
राज्य की नदियों में बढ़ी सिल्ट
उत्तराखंड के ढकरानी, कुल्हाल, ढालीपुर खटीमा, मनेरी भाली-1, मनेरी भाली-2 और खोदरी जैसे बड़े पावर हाउस इन दिनों बिजली का उत्पादन नहीं कर पा रहे है। हर साल की तरह इस साल भी नदियों में अत्यधिक सिल्ट के चलते परियोजनाओं को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा है। ताकि पावर हाउस में लगे कीमती उपकरणों को नुकसान से बचाया जा सके।
आम जनता को हो रही परेशानी
अचानक सीधे 646 मेगावाट बिजली उत्पादन बंद होने से पूरे राज्य में इमरजेंसी बिजली कटौती करनी पड़ी। राज्य की जनता को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। सरकार भले ही तमाम तरह के दावा करे लेकिन आम जनता को बिजली के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है।
NEWS SOURCE Credit :lalluram