Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

सेहत को मिलेंगे चौतरफा फायदे, चावल की जगह खाएं मखाने की खीर

क्या आपको मीठा खाना पसंद है और आप भी खीर को बड़े चाव के साथ खाते हैं? अगर हां, तो आपको चावल की खीर की जगह मखाने की खीर खानी चाहिए। मखाने की खीर में पाए जाने वाले तमाम पोषक तत्व आपकी सेहत पर ढेर सारे पॉजिटिव असर डाल सकते हैं। आइए इस स्वीट डिश का सेवन करने के कुछ फायदों के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।

गट हेल्थ के लिए फायदेमंद

मखाने की खीर में फाइबर की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। यही वजह है कि मखाने की खीर को गट हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। अगर आप भी पाचन क्रिया को बेहतर बनाना चाहते हैं, तो मखाने की खीर खा सकते हैं। इसके अलावा मखाने में पाए जाने वाले तत्व आपके शरीर को ऊर्जा प्रदान करने में भी कारगर साबित हो सकते हैं।

आसान बनाए वेट लॉस जर्नी

मखाने में कौलोरी की कम मात्रा पाई जाती है इसलिए अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो आप चावल की खीर की जगह मखाने की खीर का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा मखाने में मौजूद पोटैशियम और मैग्नीशियम ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं। यानी मखाने की खीर दिल से जुड़ी गंभीर और जानलेवा बीमारियों के खतरे को कम कर सकती है।

हड्डियों के लिए फायदेमंद

हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए भी कैल्शियम और फॉस्फोरस युक्त मखाने की खीर का सेवन किया जा सकता है। कुल मिलाकर पोषक तत्वों से भरपूर मखाने की खीर आपकी ओवरऑल हेल्थ के लिए वरदान साबित हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मखाने की खीर में एंटीऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं, जो आपकी सेहत के साथ-साथ आपकी त्वचा के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

NEWS SOURCE Credit :indiatv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp