Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

हरियाणा: 41.30 करोड़ रुपये की राशि से जल्द पूरा होगा ये कार्य, CM सैनी ने इस जिले को दी बड़ी सौगात

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चरखी दादरी जिले को करोड़ों की सौगात दी है। सैनी ने दादरी जिले में बधवाना डिस्ट्रीब्यूटरी के पुनर्निर्माण के लिए 41.30 करोड़ रुपये की राशि को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। बता दें कि बधवाना डिस्ट्रीब्यूटरी चरखी दादरी जिले में स्थित एक सिंचाई नहर है। यह परियोजना 31 दिसंबर, 2026 तक पूरा होने की संभावना है। इसका उद्देश्य सिंचाई सुविधाओं को बढ़ाना, पर्याप्त तालाब भरना सुनिश्चित करना और किसानों तथा अन्य लाभार्थियों के लिए पेयजल की उपलब्धता में सुधार करना है।

यह डिस्ट्रीब्यूटरी बधवाना के गांव इमलोटा, कन्हेटी, मोरवाला, सरूपगढ़, सटोर, भागवी, समसपुर, ढाणी फोगाट, टिकन कलां, घसोला, कलियाणा, मंडोला, कलाली, बलाली, दुधवा और आसपास के गांवों को सिंचाई और पीने के लिए पानी उपलब्ध कराती है। इस चैनल का निर्माण 1971-72 के दौरान 176 क्यूसेक की डिज़ाइन क्षमता के साथ किया गया था। यह लोहारू फीडर के आरडी 42400-एल पर स्थित है और चरखी दादरी तथा बाढड़ा निर्वाचन क्षेत्रों के रेतीले क्षेत्रों की ज़रूरतों को पूरा करता है।

NEWS SOURCE Credit :punjabkesari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp