लोग बोले- आप लेट हो गए, पीएम मोदी की स्पीच के बाद अमिताभ बच्चन ने की इंडियन आर्मी की तारीफ

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अब उन्होंने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारतीय सैनिकों के लिए एक पोस्ट किया है जिसमें उनके डेडिकेशन को एक कविता के जरिए बताया है। बिग बी के इस पोस्ट पर फैंस भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं।
बिग बी ने जो कविता शेयर की है उसमें लिखा है, ‘ओ हमारे वज्र-दुर्दम देश को विक्षुब्ध-क्रोधातुर जवानों। किटकिटाकर आज अपने व्रज के-से दांत भींचो, खड़े हो, आगे बढ़ो, ऊपर चढ़ो, बे-कंठ खोले। बोलना हो तो तुम्हारे हाथ की 2 चोटें बोलें।’
T 5377(i) – Jai Hind जय हिन्द की सेना pic.twitter.com/eesMWg85KS
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 12, 2025
लोगों के रिएक्शन
इस कविता को शेयर कर अमिताभ ने लिखा, जय हिन्द। हालांकि बिग बी के इस पोस्ट पर कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं कि पहले उन्होंने कोई पोस्ट नहीं किए और अब कर रहे हैं। कोई बोल रहा है कि आपने काफी देरी से देश को लेकर सपोर्ट किया है। वहीं एक ने लिखा कि आप बहुत लेट हो गए हैं। वहीं एक ने लिखा कि समय बीतने के बाद सब्दों का कोई मोल नहीं होता। बिग बी का यह पोस्ट, पीएम नरेंद्र मोदी के देश को संबोधित करने के बाद आया है।
प्रोफेशनल लाइफ
बिग बी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म वेट्टैयन में नजर आए थे जिसमें रजनीकांत भी लीड रोल में थे। हालांकि फिल्म ज्यादा चली नहीं। अब वह सेक्शन 84 में नजर आने वाले हैं जिसमें उनके साथ अभिषेक बनर्जी लीड रोल में होंगे।
NEWS SOURCE : livehindustan