Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने का सुनाया किस्सा, सीएम योगी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

लखनऊ: सीएम योगी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती के अवसर पर रविवार को आयोजित कार्यक्रम में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया के अंदर इन्वेस्टमेंट के एक बेहतरीन डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित हुआ है. औद्योगीकरण की इस नींव को आजाद भारत में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने रखा था. उसका एक वृहद स्वरूप आज देखने को मिल रहा है. डॉ. मुखर्जी की पावन स्मृतियों को नमन.

इसके पहले उन्होंने एक अन्य पोस्ट साझा कर लिखा था कि ‘एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान, नहीं चलेंगे…यह अखंड भारत के लिए अविराम तप करने वाले महापुरुष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवन-प्रतिज्ञा थी. भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक और कश्मीर एकीकरण के अमर बलिदानी श्रद्धेय डॉ. मुखर्जी जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि! आपका जीवन राष्ट्रीय एकता, शिक्षा और राष्ट्रधर्म का अखंड आलोक है, जो भारत की पीढ़ियों को सतत दिशा देता रहेगा.’

सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि पूरा जीवन उन्होंने राष्ट्रमाता के लिए समर्पित किया था. बंगाल के अकाल के दौरान उनकी सेवाओं को पूरा देश स्मरण करता है. उनका जीवन भारत की एकता और अखंडता के लिए समर्पित रहा. आजादी के बाद पंडित नेहरू के नेतृत्व में बनी पहली सरकार में भारत के खाद्य और उद्योग मंत्री के रूप में उन्होंने भारत के अंदर खाद्य की आत्मनिर्भरता और देश के औद्योगिकिकरण की जो नींव रखी थी वह नए भारत में भी स्पष्ट देखने को मिलती है.

धारा 370 के खिलाफ सबसे पहले उठाई थी आवाज- योगी

सीएम ने कहा कि नेहरू सरकार की तुष्टिकरण की नीति के विरोध में उन्होंने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया. भारतीय जन संघ का गठन करने और उसके पहले अध्यक्ष होने के साथ ही जब भारत के संविधान में नेहरू सरकार ने कश्मीर को 370 धारा के माध्यम से अलग स्टेटस देने का प्रयास किया और परमिट सिस्टम लागू किया जम्मू कश्मीर में, तब उसके खिलाफ सबसे पहले श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने आवाज उठाई थी. उन्होंने नारा दिया था ‘एक देश में दो प्रधान, दो विधान और दो निशान नहीं चलेंगे’. उनके इस सपनों को नरेंद्र मोदी ने साकार किया है.

NEWS SOURCE Credit :lalluram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp