Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

जानें कहां खुलेगा पहला शोरूम, लंबे इंतजार के बाद टेस्ला भारत में लॉन्च को तैयार

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। दुनिया की अग्रणी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला इंक (Tesla Inc.) अगले महीने जुलाई 2025 से भारत में औपचारिक रूप से प्रवेश करने जा रही है। कंपनी मुंबई में अपना पहला शोरूम खोलने जा रही है, जिसके बाद नई दिल्ली में दूसरा शोरूम खोला जाएगा। यह जानकारी ऐसे समय में सामने आई है जब टेस्ला को यूरोप और चीन जैसे प्रमुख बाजारों में बिक्री में गिरावट का सामना करना पड़ रहा है।

भारत में पहली बार दिखाई देगी Tesla की मशहूर Model Y SUV

टेस्ला की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार Model Y (रियर-व्हील ड्राइव SUV) का पहला बैच भारत पहुंच चुका है। ये वाहन चीन की गिगाफैक्ट्री से आयात किए गए हैं। कंपनी ने नीदरलैंड से सुपरचार्जर कंपोनेंट्स, एक्सेसरीज़, मर्चेंडाइज़ और स्पेयर पार्ट्स भी भारत भेजे हैं। शुरुआती तौर पर टेस्ला Model Y से भारतीय ग्राहकों के बीच दस्तक देगी।

क्या खास है Tesla Model Y में?

  • ड्राइविंग रेंज: लगभग 526 किमी एक बार चार्ज करने पर
  • स्पीड: 0 से 96 किमी/घंटा मात्र 4.6 सेकंड में
  • टॉप स्पीड: 200 किमी/घंटा
  • फीचर्स:
    • ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम
    • हीटिंग व वेंटिलेशन वाली सीटें
    • 15 स्पीकर और सबवूफर के साथ शानदार साउंड सिस्टम
    • पीछे बैठने वालों के लिए 8.0 इंच का डिस्प्ले
    • 8 कैमरों और अनेकों एक्टिव सेफ्टी फीचर्स के साथ एडवांस ऑटोपायलट

 मोदी-मस्क की मुलाकात ने खोले भारत के दरवाजे

भारत में टेस्ला की एंट्री को लेकर कई वर्षों से बातचीत और अटकलें चल रही थीं। टेस्ला के CEO एलन मस्क बार-बार भारत में उच्च टैरिफ और स्थानीय निर्माण (Local Manufacturing) की अनिवार्यता को लेकर चिंता जताते रहे हैं। फरवरी 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क की अमेरिका में मुलाकात के बाद इन बाधाओं को सुलझाने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए। इसके बाद ही टेस्ला ने मुंबई के पास के बंदरगाह पर कारों का पहला बैच लाने की तैयारी शुरू की।

भारत के EV बाज़ार में टेस्ला की संभावनाएं

भारत वर्तमान में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाज़ार है और सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से बढ़ावा दे रही है। FAME-II योजना, GST में छूट, और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश जैसे कदम विदेशी कंपनियों के लिए आकर्षक साबित हो रहे हैं।

टेस्ला की एंट्री:

  • EV टेक्नोलॉजी स्टैंडर्ड को नई ऊंचाई दे सकती है
  • घरेलू कंपनियों जैसे Tata, Mahindra, और BYD के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ा सकती है
  • चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार को गति देगी
  • भारत को वैश्विक EV उत्पादन हब बनाने की दिशा में कदम हो सकता है

भारत में टेस्ला की कीमत क्या होगी?

हालांकि अभी तक टेस्ला ने भारत में Model Y की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमत लगभग $47,000 (₹39 लाख से ऊपर) है। भारत में आयात शुल्क और टैक्स को देखते हुए इसकी कीमत ₹50 लाख से अधिक हो सकती है।

हालांकि सरकार अगर सीकेडी (Completely Knocked Down) यूनिट्स को लेकर कर में राहत देती है, तो कीमत कुछ हद तक कम हो सकती है।

क्या भारत में बनेगी टेस्ला?

एलन मस्क पहले ही कह चुके हैं कि यदि भारत सरकार स्थायी नीति और टैक्स में छूट देती है, तो वे स्थानीय असेंबली यूनिट या मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए तैयार हैं। खबरें हैं कि महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु जैसे राज्य टेस्ला को प्लांट लगाने के लिए आमंत्रित कर चुके हैं।

NEWS SOURCE Credit :punjabkesari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp