Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

UP T20 league auction 2025: मुंबई इंडियंस का ये खिलाड़ी बना सबसे महंगा, इन 5 खिलाड़ियों पर बरसा पैसा

UP T20 league auction 2025: आईपीएल 2025 का शोर थम चुका है. इस बार आरसीबी ने खिताब जीतकर इतिहास रचा. अब अलग-अलग स्टेट्स की टी20 लीग की बारी है. यूपी टी-20 लीग के तीसरे सीजन का मंच भी सज चुका है. 18 जून 2025 को लखनऊ के सेंट्रम होटल में आयोजित हुए मिनी ऑक्शन ने 200 से अधिक खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई. यह एक मिनी ऑक्शन था, जिसमें सबसे ज्यादा सुर्खियां कर्ण शर्मा ने बटोरीं l

कौन बिका सबसे महंगा?

तीसरे सीजन के लिए नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी कर्ण शर्मा रहे. ये वही कर्म शर्मा हैं, जो आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. इस खिलाड़ी को नोएडा किंग्स ने 17.50 लाख रुपये में खरीदा है. कर्ण का बेस प्राइस सिर्फ ₹5 लाख था, लेकिन उनकी जबरदस्त फॉर्म ने उन्हें ऑक्शन का सबसे बड़ा सितारा बना दिया.

कब से शुरू हो रहा तीसरा सीजन?

यूपी टी20 लीग के तीसरे सीजन का आगाज 20 या 22 अगस्त से शुरू हो सकता है. फाइनल मुकाबला 12 या 13 सितंबर को इकाना स्टेडियम और ग्रीनपार्क में खेला जाएगा. इस बारे में जल्द ही ऑफिशयली शेड्यूल जारी किया जाएगा.

UP T20 league auction 2025 के टॉप 5 महंगे खिलाड़ी

कर्ण शर्मा- 17.50 लाख रुपये में नोएडा किंग्स ने खरीदा.
कार्तिक त्यागी- 16.25 लाख रुपये में मेरठ मेवरिक्स ने खरीदा.
उपेंद्र यादव- 13.50 लाख में काशी रुद्रास ने खरीदा.
शोएब सिद्दिकी- लखनऊ फाल्कंस ने 10 लाख में खरीदा.
यशु प्रधान- कानपुर की टीम ने 4.80 लाख में खरीदा.

रेलवे के खिलाड़ियों की भी हुई एंट्री

इस बार इस लीग में रेलवे के खिलाड़ियों की भी एंट्री हुई है. यूपी निवासी खिलाड़ियों को लीग में शामिल करने का फैसला सही साबित हुआ. पहली बार इस लीग में रेलवे के 10 खिलाड़ियों को शामिल किया गया. जिसमें से 6 पर बोली लगाई गई. तेज गेंदबाज शिवम चौधरी को नोएडा किंग्स ने ₹10.75 लाख में खरीदा है. चेयरमैन ने कहा ‘रेलवे के खिलाड़ियों के आने से लीग का स्तर और बेहतर होगा.’

तीसरे सीजन से बढ़ी उम्मीदें

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के अध्यक्ष निधिपति सिंहानिया ने कहा कि, लीग के इस तीसरे संस्करण से दर्शकों को और भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. नीलामी के दौरान जूनियर और महिला टीमों के प्रदर्शन को भी सराहा गया, और रिपोर्ट कार्ड ने यह साबित किया कि यूपी क्रिकेट सही दिशा में आगे बढ़ रहा है.

फैंस के लिए खास सीजन

यूपी टी20 लीग के तीसरे सीजन में बड़े नाम, उभरते सितारे और रोमांचक मुकाबलों की गारंटी है. रेलवे के खिलाड़ियों की एंट्री और नए नियमों से लीग का रोमांच और बढ़ गया है अब फैंस को 20 अगस्त का इंतजार है, जब क्रिकेट के इस महाकुंभ में पहला मुकाबला खेला जाएगा l

NEWS SOURCE Credit :lalluram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp