Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

पति को कहा नपुंसक! मांगा 2 करोड मुआवजा! सुहागरात पर शारीरिक संबंध नहीं मनाने पर पत्नी ने खोया आपा!

बेंगलुरु से एक बेहद ही चौंकाने वाले मामले ने सबको हैरान कर दिया है । एक पत्नी ने शादी के बाद पति पर शारीरिक संबंध न बनाने का आरोप लगाते हुए उसे “नामर्द” करार दिया है। पत्नी का कहना है कि पति ने वैवाहिक जीवन की मूल जिम्मेदारियों को निभाने से परहेज किया। महिला ने न सिर्फ कोर्ट में यह मुद्दा उठाया, बल्कि मानसिक उत्पीड़न और सामाजिक अपमान का हवाला देते हुए 2 करोड़ रुपये मुआवजे की भी मांग की है।

पति को पत्नी ने कह दिया नपुंसक

जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरु के गोविंदराज नगर में रहने वाले तारिकेरे निवासी प्रवीण केएम की शादी 5 मई 2025 को चंदना नाम की लड़की से थी। प्रवीण के गांव में ही शादी हुई थी।  इसके बाद बेंगलुरु के सप्तगिरी पैलेस में रिसेप्शन रखा गया।  लेकिन शादी में व्यवस्तता  के कारण  मानसिक और शारीरिक तनाव के कारण दंपति के बीच शारीरिक संबंध नहीं बन पाए। लेकिन ये क्रम लगातार जारी रहा और फिर इसी मुद्दे को लेकर चंदना ने पति से झगड़ना शुरू कर दिया। पति को  बार-बार ताने देना और  यहां तक कह दिया कि  पति को नपुंसक है, इस तरह से लड़ाई करने लगी।

पति के घर पत्नी ने रिश्तेदारों  के साथ किया हंगामा 

21 मई को चंदना के परिजन और रिश्तेदार प्रवीण के घर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। लेकिन वहीं दूसरी ओर  24 मई को प्रवीण का मेडिकल चेकअप कराया गया तो डॉक्टरों ने साफ किया कि प्रवीण शारीरिक रूप से स्वस्थ है और किसी तरह की कमी नहीं है लेकिन ये झगड़ा शांत नहीं हुआ और 19 जून को चंदना अपना सामान लेकर मायके चली गई।

लेकिन 17 अगस्त को तो हद हो गई, पत्नी चंदना परिवार सदस्यों और रिश्तेदारों के साथ फिर प्रवीण  के पास आई। आरोप है कि उन्होंने प्रवीण पर हमला किया।  घर को नुकसान पहुंचाया।  प्रवीण का आरोप है कि पत्नी के मायके वालों ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और उसे जान से मारने की कोशिश की गई। जबरन 2 करोड़ की संपत्ति हड़पने की साजिश रची गई। लिहाजा गोविंदराज नगर थाने में केस दर्ज हो चुका है.

पत्नी ने न सिर्फ कोर्ट में यह मुद्दा उठाया, बल्कि मानसिक उत्पीड़न और सामाजिक अपमान का हवाला देते हुए 2 करोड़ रुपये मुआवजे की भी मांग की है। इधर, पति ने आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि यह सब बेबुनियाद है और उसकी छवि खराब करने की साजिश रची जा रही है। मामला अब अदालत में है

NEWS SOURCE Credit :punjabkesari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp