Rapid24news

Har Khabar Aap Tak

सामने ला दिया ब्रेकअप का ड्रामा, कौन है तान्या मित्तल का बवाली बॉयफ्रेंड, ‘बिग बॉस 19’ के घर के बाहर खोल रहा पोल

‘बिग बॉस सीजन 19’ की शुरुआत भले ही शांतिपूर्ण रही हो, लेकिन जैसे-जैसे समय बीता, यह शो बहस, टकराव और विश्वासघात के नए स्तर पर पहुंच गया है। घर के अंदर हर दिन कोई न कोई विवाद जन्म लेता है और इस समय चर्चा का मुख्य विषय बनी हैं प्रतियोगी तान्या मित्तल, जिनका नाम उनके पूर्व प्रेमी बलराज सिंह के बयानों के कारण सुर्खियों में छाया हुआ है। तान्या मित्तल अपने अटपटे किस्सों और विवादों के चलते सोशल मीडिया पर भी छाई हुई हैं। एक्स बॉयफ्रेंड के खुलासे के बाद उनके कई और वीडियो वायरल होने लगे हैं।

बलराज सिंह कौन हैं?

बलराज सिंह उत्तर प्रदेश के एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और राजनेता हैं। वह वर्तमान में ग्राम पंचायत सेहलपुरा के सरपंच हैं और सोशल मीडिया पर उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उनके 2.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं, वहीं उनका यूट्यूब चैनल भी काफी लोकप्रिय है, जिसमें 82000 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। बलराज न केवल सामाजिक मुद्दों पर पोस्ट करते हैं, बल्कि सेलेब्रिटीज के इंटरव्यू लेकर भी चर्चा में रहते हैं।

यहां देखें पोस्ट

 

 

तान्या और बलराज का रिश्ता

बिग बॉस 19 में आने से पहले तान्या मित्तल और बलराज सिंह के बीच कथित तौर पर प्रेम संबंध था। हालांकि, अब दोनों अलग हो चुके हैं और बलराज ने तान्या पर कुछ बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। बलराज का कहना है कि तान्या ‘नकली’ हैं और उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल और व्यक्तित्व को लेकर कई झूठे दावे किए हैं। बलराज ने अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने तान्या के व्यक्तित्व और व्यवहार को लेकर कई खुलासे किए। उन्होंने कहा, ‘मैं बनावटी लोगों से दोस्ती नहीं रखता। तान्या सिर्फ अपने फायदे के लिए रिश्ते बनाती है और जब उसका काम पूरा हो जाता है, तो वह लोगों को नजरअंदाज कर देती है।’

क्या हैं बलराज के आरोप?

बलराज ने दावा किया कि तान्या अपनी संपन्नता और शाही जीवनशैली के बारे में झूठ बोलती हैं। उन्होंने तान्या के उस बयान का मजाक उड़ाया जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें उनके परिवार सहित सभी लोग ‘बॉस’ कहकर बुलाते हैं। बलराज के अनुसार तान्या में न तो वह ईमानदारी है और न ही संवेदनशीलता, जो इस तरह की उपाधि पाने के लिए जरूरी होती है। बलराज ने यह भी आरोप लगाया कि तान्या अपने कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करती हैं और सोशल मीडिया पर सिर्फ एक दिखावटी छवि पेश करती हैं, जो उनकी असली जिंदगी से मेल नहीं खाती। उन्होंने तान्या के इस दावे को भी झूठा बताया कि वह केवल चांदी के बर्तनों में पानी पीती हैं। बलराज का कहना है कि उन्होंने खुद तान्या को प्लास्टिक की बोतलों और सामान्य गिलासों से पानी पीते हुए देखा है।

क्या बलराज कर रहे हैं तान्या के खिलाफ प्रचार?

इसके अलावा, उन्होंने तान्या के उस बयान पर भी सवाल उठाया जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका घर किसी सेवन स्टार होटल से कम नहीं है। बलराज ने इसे पूरी तरह से अतिरंजित और झूठा करार दिया। दिलचस्प बात यह है कि बलराज तान्या के खिलाफ बोलने के साथ-साथ बिग बॉस 19 के दूसरे प्रतियोगी मृदुल तिवारी का समर्थन भी कर रहे हैं। उन्होंने एक प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए मृदुल को मेरा शेर भाई कहा और उसे जीतने के लिए प्रोत्साहित किया। बिग बॉस के घर में जहां तान्या मित्तल दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं, वहीं बाहर उनके पूर्व प्रेमी बलराज सिंह के आरोपों ने उनकी छवि को सवालों के घेरे में ला दिया है।

NEWS SOURCE Credit :indiatv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp