कीमत जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश …, लंदन में चोरी हुआ RJ Mahvash का ब्रेसलेट

इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश (RJ Mahvash) आए दिन चर्चा में बने रहती हैं. इन दिनों वो लंदन में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. जहां ये उन्होंने कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किया है. फोटो के साथ एक नोट में आरजे महवश (RJ Mahvash) ने अपने लंदन के एक्सपीरियंस के बारे में बताया है. इसके अलावा लंदन में उनकी ब्रेसलेट चोरी हो गई है.
बता दें कि आरजे महवश (RJ Mahvash) लंदन में चोरी की घटना का शिकार हो गई हैं. इसकी जानकारी खुद उन्होंने दिया है. लंदन को लेकर आरजे महवश (RJ Mahvash) ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. आरजे महवश (RJ Mahvash) ने लंदन को चांदनी चौक बताया है.

आरजे महवश (RJ Mahvash) ने अपनी इंस्टा पर स्टोरी शेयर करते हुए चोरी की घटना के बारे में बताया है. पोस्ट में शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘सच में, लंदन यूके का चांदनी चौक है. पैर रखने की जगह नहीं है. जितनी भीड़ है यहां उतना ही कूड़ा. ऊपर से यहां इतने चोर हैं. मेरे हाथ से ब्रेसलेट उतार ले गया और ऐसे एक बार छोटा सा टकराया बस और ब्रेसलेट गायब.मैंने भी सोचा जाने दो यार 220 का ही था. लेकिन कसम से मेरे टिकट के पैसे वापस दो’.
अपने इस पोस्ट में आरजे महवश (RJ Mahvash) ने क्लियर किया कि उनका ब्रेसलेट महंगा नहीं था. ऐसे में अब अकर चोर को ब्रेसलेट की कीमत पता चलेगी, तो सिर पकड़ लेगा. सोशल मीडिय़ा पर आरजे महवश का ये पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है.
NEWS SOURCE Credit :lalluram